रविवार 15 दिसम्बर 2019 . बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatg) ने रविवार को खुलासा किया कि जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ टिप्पणी करने पर राजस्थान पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृहमंत्रालय को टैग किया। पायल कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की बूंदी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसपी ममता गुप्ता के अनुसार, अभिनेत्री के खिला केस दर्ज किया गया है।