नेशनल लोक अदालत में हुआ अनेक प्रकरणों का निराकरण 

 सीहोर | सर्वोच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सीहोर एंव जिले की समस्त तहसीलों में शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।  
     कार्यक्रम में जिला एंव सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री नीना आशापुरे, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता बाजपेयी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृता सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जफर इकबाल, न्यायाधीशगण श्रीमति रीनी खान, श्रीमती किरण तुमराची, ट्रेनी जज श्री जितेन्द्र कुमार मंगलानी, श्री वैभव पटेल, श्री बाबी सोनकर, कु. तनु गर्ग, कु. शालिनी मिश्रा, अभिभाषक संघ सीहोर के उपाध्यक्ष श्री आजाद पाराशर, सचिव श्री लखन परमार तथा अधिवक्तागण एंव न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 नेशनल लोक अदालत में जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। श्री विजय चंद्रा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में लगभग साढे तीन वर्ष से लंबित एक बडी राशि वाला मामला धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम अपील प्र.क्र. 179/16 श्यामसुंदर वि. रमेश कुशवाह में राशि ग्यारह लाख पचास हजार रुपये की वसूली हेतु लंबित प्रकरण में दोनो पक्षकारों के मध्य समझौता करवाया जाकर प्रकरण का निराकरण किया गया।
      इसी प्रकार श्री जफर इकबाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के प्र.क्र. 18/17 प्रमोद वि. बलराम में 60 हजार रूपये वसूली हेतु लंबित प्रकरण एंव प्र.क्र. 411/17 नितिन वि. विनोद में 70,000 रूपये वसूली हेतु लंबित प्रकरण में समझौता करवाया जाकर उक्त दोनो प्रकरणों का निराकरण किया गया।  उक्त न्यायालय में ही धारा 407 भा.दं.वि. के मामले में फरियादी द्वारा राजीनामा करने से उक्त प्रकरण का निराकरण हुआ तथा फरियादी एवं आरोपी आपस में गले मिले और उन्हे पुष्प माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  उक्त प्रकरण में फरियादी का गेहूं जो कि ट्रक में जा रहा था, को आरोपीगण ने कही ओर बैच दिया था किन्तु फरियादी ने स्वेच्छया पूर्वक राजीनामा किया तथा दोनो के मध्य मधुर संबध स्थापित हो गए।
      नेशनल लोक अदालत में 20 खण्डपीठों मे 105 आपराधिक प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 19 प्रकरणों का निराकरण किया गया। धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के 489 रखे गए प्रकरणों में से 118 प्रकरणांे का समझौते से निराकरण किया गया जिसमें 2,41,36,731/- रूपये की वसूली हुई। मोटर दुर्घटना दावा के 139 प्रकरणों मे से 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें आवेदकगण को 62,67,000/- रूपये दिलवाये जाने के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार विद्युत चोरी से सम्बंधित रखे गए 234 प्रकरणों मे से 95 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनसे 14,17,081/- रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई। हिन्दु विवाह अधिनियम के 307 प्रकरणों मे से 36 प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर किया गया।
      नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी से संबधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण 3529 रखे गए थे जिनमें से 213 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 18,90,214/- रूपये की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका से सम्बंधित सम्पत्ति कर एंव जलकर के प्रकरण 1480 रखे गए थे जिनमें से 410 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 47,98,714/- रूपये की वसूली हुई। बैंको से सम्बंधित 4639 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 442 प्रकरणों का निराकरण होकर 41,06,303/- रूपये की वसूली की गई। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन मामलों में कुल 1,07,95,231/- रूपयों की वसूली हुई।  कुल 1065 प्रकरणों का निराकरण प्री-लिटिगेशन स्टेज पर होकर वसूली 1,07,95,231/- रूपये एंव न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों मे से 301 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 3,25,31,230/- रूपये के अवार्ड पारित किए गए। नेशनल लोक अदालत में भारी संख्या में प्रकरणों के निराकरण में पक्षकारों एंव अभिभाषक की उत्सुकता देखी गई। अधिकांश पक्षकार अपने प्रकरण का निराकरण समझौते के माध्यम से होने से चैहरे पर मुस्कान लेकर बिदा हुए।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं