Nirbhaya के दोषियों की फांसी का काउंटडाउन शुरू! जल्लाद ने भी किया अहम खुलासा

नई दिल्ली बुधवार 11 दिसम्बर, 2019।   2012 Delhi Nirbhaya case : आगामी पांच दिन बाद यानी 16 दिसंबर, 2019 को देश-दुनिया को हिला देने वाले निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले को सात साल पूरे हो जाएंगे। इस बीच सजा पाए चारों दोषियों (विनय शर्मा, अक्षय सिंह ठाकुर, पवन और मुकेश) को फांसी देने को लेकर चर्चा गरम है।


16 दिसंबर को दी जा सकती है फांसी !


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी 16 दिसंबर को सभी चारों दोषियों को फांसी लगा दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा देने की तैयारी जोरों पर है, वैसे वर्तमान में निर्भया के चारों दोषियों को मिलाकर कुल 17 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जिस पर अमल होने का इंतजार है। यह बात अलग है कि अभी फांसी से पूर्व की कई अदालती व अन्य प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है। 


जल्लाद पवन के पास आया फोन


निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने की संभावित तारीख 16 दिसंबर के पक्ष में यह बात भी जा रही है कि मेरठ के रहने वाले यूपी के दूसरे जल्लाद पवन के पास इस बाबत फोन भी आया है। कहा जा रहा है कि जल्लाद पवन के पास चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने को लेकर फोन भी आया है, इसकी पुष्टि खुद पवन ने की है। फोन कहां से आया और किसने किया? इसका खुलासा जल्लाद पवन ने नहीं किया है। वहीं, पवन काफी पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं।
एक जल्लाद की तबीयत खराब


वहीं, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों की फांसी को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दूसरी ओर देश में फांसी देने वाले जल्लादों की संख्या पहले से ही कम है तो वहीं उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सिर्फ दो जल्लाद इलियास और पवन हैं। इनमें इलियास की तबीयत खराब है तो पवन ने कहा है कि वह तीन दिन पूर्व की सूचना पर फांसी देने की प्रक्रिया पूरी कर देगा।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं