वॉशिंगटन बुधवार 11 दिसम्बर, 2019. अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में मंगलवार को बंदूकधारियों और पुलिस के बीच चार घंटे तक फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में 2 संदिग्ध मारे गए। जबकि 2 पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग जख्मी हैं। अमेरिका में शूटिंग की घटनाएं आम हैं। 2017 में करीब 40 हजार लोगों को जान गोलीबारी में गई थी।
एनबीसी और फॉस्क टेलीविजन ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई। सबसे पहले कब्रिस्तान में गोली चली। मौके पर पहुंचे डिटेक्टिव जोसफ सील्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी गई। इलाज के दौरान जोसफ की मौत हो गई। इसके बाद सुपरमार्केट में फायरिंग हुई। यहां से 5 और लोगों के शव बरामद किए गए। घटनास्थल के पास ही यहूदी प्रार्थना स्थल और स्कूल भी है।
4 घंटे फायरिंग में घिरे रहे पुलिसकर्मी
स्वॉट समेत पुलिस की इमर्जेंसी सर्विस यूनिट्स को सुपरमार्केट की ओर भेजा गया। पुलिसकर्मी करीब चार घंटे फायरिंग में घिरे रहे। घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आतंकी हमला नहीं, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है।
आसपास के स्कूलों में तालाबंदी
घटना के बाद जर्सी सिटी के दक्षिण जिले के स्कूल बंद कर दिए गए। डिस्ट्रिक्ट स्कूल ने ट्वीट किया- सभी छात्र और कर्मचारी सुरक्षित हैं। इसके एक घंटे बाद अन्य ट्वीट में कहा गया- जब तक हमें पुलिस की ओर से मंजूरी नहीं मिलती, तब तक छात्रों को बाहर नहीं निकालेंगे।