न्यू जर्सी में कब्रिस्तान और सुपरमार्केट में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत

वॉशिंगटन बुधवार 11 दिसम्बर, 2019. अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में मंगलवार को बंदूकधारियों और पुलिस के बीच चार घंटे तक फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में 2 संदिग्ध मारे गए। जबकि 2 पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग जख्मी हैं। अमेरिका में शूटिंग की घटनाएं आम हैं। 2017 में करीब 40 हजार लोगों को जान गोलीबारी में गई थी।


एनबीसी और फॉस्क टेलीविजन ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई। सबसे पहले कब्रिस्तान में गोली चली। मौके पर पहुंचे डिटेक्टिव जोसफ सील्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी गई। इलाज के दौरान जोसफ की मौत हो गई। इसके बाद सुपरमार्केट में फायरिंग हुई। यहां से 5 और लोगों के शव बरामद किए गए। घटनास्थल के पास ही यहूदी प्रार्थना स्थल और स्कूल भी है।


4 घंटे फायरिंग में घिरे रहे पुलिसकर्मी


स्वॉट समेत पुलिस की इमर्जेंसी सर्विस यूनिट्स को सुपरमार्केट की ओर भेजा गया। पुलिसकर्मी करीब चार घंटे फायरिंग में घिरे रहे। घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आतंकी हमला नहीं, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है।


आसपास के स्कूलों में तालाबंदी


घटना के बाद जर्सी सिटी के दक्षिण जिले के स्कूल बंद कर दिए गए। डिस्ट्रिक्ट स्कूल ने ट्वीट किया- सभी छात्र और कर्मचारी सुरक्षित हैं। इसके एक घंटे बाद अन्य ट्वीट में कहा गया- जब तक हमें पुलिस की ओर से मंजूरी नहीं मिलती, तब तक छात्रों को बाहर नहीं निकालेंगे।


 


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं