इस्लामाबाद भोपाल गुरूवार 12 दिसम्बर 2019। Pakistan Google Search 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की तल्खी पिछले कुछ वक्त में बढ़ी है। इस बीच पाकिस्तान में भारत के दो चेहरों को सबसे ज्यादा खोजा गया है। पाकिस्तान की जनता द्वारा गूगल पर सर्च किए गए टॉप टेन पर्सनालिटीज में से दो भारत की है। पाक में साल 2019 में सबसे ज्यादा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को सर्च किया गया है। गूगल ने इस जानकारी का खुलासा किया है। इसके अलावा साल 2019 में टीवी कार्टून शो मोटू-पतलू के बाद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 भी दूसरा सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सर्च रहा है। यह लिस्ट पिछले साल से तुलना करते हुए तैयार की गई है।
पाकिस्तान में छाई सारा अली खान
गूगल सर्च इंजिन की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म एक्ट्रेस और बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बारे में जानने के लिए पाकिस्तान में खूब सर्च किया गया है। टॉप टेन लिस्ट में सर्च के मामले में वह 6वें नंबर पर रहीं। सारा अली अपनी फिल्मों के साथ ही अपने अलग फैशन के अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन भी टॉप टेन में शामिल
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को धूल चटाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी पाकिस्तान में खूब सर्च किए गए हैं। यही वजह रही कि वह टॉप टेन की लिस्ट में नौवें पायदान पर रहे। फरवरी में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। उस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग 21 से पाकिस्तान के आधुनिक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।