पारसी शैली के नाटक  यहूदी की लडक़ी ने नाट्य प्रेमियों का जीता दिल

सीहोर। नगर के रंगमंच के पितृ पुरुष स्व. ज्ञानेश्वर सक्सेना की स्मृति में आयोजित सम्मान एवं नाट्य समारोह का आयोजन गीता भवन के सभागार में गत शाम में किया गया। नाट्य समारोह में कारवाँ ग्रुप भोपाल द्वारा यहूदी की लडक़ी का मंचन किया गया। नाटक रोमन और यहूदियों के बीच नफरत पर आधारित था। यहूदी की लडक़ी राहिल रोमन शहजादे मार्केस से प्यार करती है पर उनकी मोहब्बत के बीच में  धर्म आड़े आ जाता है।  मार्केस का विवाह रोमन प्रिंसेस  हो जाता है । यहूदी लडक़ी न्याय के लिए रोमन राजा के पास पहुंचती है। रोमन राजा स्वयं के बेटे प्रिंस मार्केस को फांसी की सजा सुनाता है । विभिन्न घटनाक्रम के माध्यम से अंत में मालूम होता है कि यहूदी की लडक़ी राहिल वजीर की पुत्री ही है ।अंत में नफरत पर मोहब्बत की जीत होती है। नाटक के लेखक आगा हश्र कश्मीरी एवं निर्देशन उबेद खान ने किया। इस कार्यक्रम में सीहोर नगर के नाट्य कलाकार टीका राम जी राठौर और भोपाल के मशहूर मेकअप मैन नरेंद्र राजपूत जी को स्व. ज्ञानेश्वर  सहाय सक्सेना कलाविद एवं कलाधर्मी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों के रूप में राजकुमार गुप्ता, हरीश राठौर ,शैलेश तिवारी ,ओमदीप, विवेक दोहरे, मुकेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में रंगप्रेमी  मौजूद थे। कार्यक्रम संरक्षक राजेश काशिव, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नागिया, मनोज दुबे ,मनोज सक्सेना, दिलीप तोमर ,विक्रम मिश्रा ने स्वागत एवं  आभार व्यक्त किया।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं