पेड़ काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही की माग : दिया ज्ञापन

दिनारा : एक ओर समाज सेवी राजा भैया पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर क्षेत्र को हरा भरा करने के उद्देश्य से हजारों पौधे निःशुल्क वितरित कर चुका दूसरी ओर लकड़ी का गौरख धंधा करने वाले हरे भरे पेड़ काट रहे है । जिसके लिए राजा भैया ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही करने की माग की है । राजा भैया ने बताया की शुक्रवार को ग्राम टीला में पेड़ काटने की सूचना मिली तो मैंने तुरंत करेरा एसडीएम को अवगत कराया साथ ही कुछ समाज सेवियों सहित ग्राम पटवारी श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्राम टीला पहुचा तो मौके पर कई पेड़ो को कटा पाया औऱ जानकरीं में पाया कि उक्त पेड़ ग्राम के सरपंच पति अशोक राय द्वारा काटे गए । इसके लिए हमने करेरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम टीला के सरपंच पति द्वारा जेसीबी मसीन से करीब एक सैकडा पेड़ काटे गए । जांच कर कार्यवाही करे । तहसीलदार ने पंचायत एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए उक्त ज्ञापन को जनपद पंचायत करैरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित कर दिया । ज्ञापन अवसर पर राजा भैया के साथ विनय मिश्रा,महेंद्र सिंह बघेल,जीतू परिहार आदि शामिल थे



बॉक्स   - मेरे पास पेड़ काटने के संबंध में ज्ञापन आया था उसमें मैंने जाँच कराली है । कार्यवाही के लिए में सोमवार को प्रतिवेदन देदूँगा । पेड़ काटने वाले के खिलाफ वन अधिनियम में कार्यवाही हो जायेगी ।


करेरा तहसीलदार 
जी एस बैरवा


बॉक्स  ... टीला में ग्राम के सरपंच पति द्वारा करीब 50 से 60 पेड़ काटे गए । बताया जाता है जो पेड़ काटे गए वह उनकी निजी भूमि है । पर इसमें भी विवाद चल रहा है ग्राम के कुछ लोगो का कहना है कि सरपंच पति अशोक राय जिन्हें अपनी भूमि बताकर पेड़ काटे गये उसमे से कुछ हमारी  भूमि से भी पेड काटे गए । इसकी जानकरीं संबंधित अधिकारियों को दे दी है । विधिवत रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है


ग्राम टीला पटवारी
राकेश श्रीवास्तव


हमने अपने खेतो के बीच खड़े करीब 25 पेड़ काटे है । जिसकी लकड़ी का उपयोग ग्राम टीला में आगामी दो माह बाद यज्ञ के आयोजन होना है। मैंने अपनी निजी भूमि से पेड़े काटे अन्य किसी की निजी भूमि से नही काटे


सरपंच पति ग्राम टीला
अशोक राय


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं