प्रधानमंत्री ने किया युवा मोर्चा की पुस्तिका ‘युवा’ का विमोचन

    भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में किए गए विभिन्न कामों एवं कार्यक्रमों जिसमें रचनात्मक, प्रशिक्षणनात्मक, संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की पुस्तिका 'युवा' का विमोचन शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अभिलाष पांडे ने उन्हें पुस्तिका भेंट की।
डाॅ. अभिलाष पांडे ने मोर्चा द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दी। प्रधानमंत्री ने वृत्त पुस्तिका का अवलोकन कर संपन्न हुए कार्यक्रमों पर चर्चा के बाद प्रदेश में मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों के लिए युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। डाॅ. अभिलाष पांडेय ने प्रधानमंत्री जी से मध्यप्रदेश में युवाओं के साथ कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, परंतु आज तक किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने और प्रदेश में पूर्व की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ सरकार द्वारा बंद किये जाने पर जनता को हो रही कठिनाई से अवगत कराया।
इस अवसर पर डाॅ. पाण्डे ने कहा कि मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यह गर्व का क्षण है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए कार्यों की वृत्त पुस्तिका 'युवा' का विमोचन देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। 
फोटो : युवा मोर्चा की पुस्तिका 'युवा' का विमोचन करते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी .


 


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं