प्रकृति के पांच तत्वों के साथ पृथ्वी माता की हुई नारी पूजन

खातेगाँव/देवास


सुनिल चौहान
उज्जैन संभाग चीफ


देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम पंचायत भटासा में भारतीय आदिवासी गोंड समाज द्वारा रूढ़िवादी परंपरा अनुसार प्रकृति के पांच तत्व जिससे पृथ्वी पर स्थित सभी जीवो का जीवन चक्र चलता है। वह मनुष्य की बात की जावे तो पृथ्वी एक ऐसा स्थान है जिस पर मनुष्य को अपने जीवन यापन करने के लिए अनाज व खाद्य की वस्तुएं प्रदान करती है। और यही वही समय साल में एक बार आता है जब किसान अपनी फसल बोने के बाद जब बीज पौधे में रूपांतरित हो जाता है तब पृथ्वी भूमि पूजन की जाती है। जिससे पृथ्वी नाड़ी पूजन कहते हैं वही परंपरा को निभाते हुए ग्राम भटासा के सरपंच दौलतराम सरलाम द्वारा किया गया।


पीडियों से चला आ रहा रीति रिवाज
-----------------------------------------
 ग्राम पंचायत भटासा के सरपंच दौलतराम सरलाम द्वारा बताया गया कि यह परंपरा हमारे आदिवासी गोंड समाज की सदियों से चली आ रही है और हम पिछले 30 वर्षों से पूरी विधि-विधान द्वारा नौ ग्रह व यज्ञं के माध्यम से हम पृथ्वी के पांच तत्व की पूजन अर्चना कर पृथ्वी माता की नाड़ी पूजन करते हैं। ताकि पृथ्वी माता धन्य धान से हमारे जीवन को भरपूर कर दे। और जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का ध्यान रखती है ठीक उसी प्रकार पृथ्वी माता हम किसानों का ध्यान रखती है।


इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भटासा के सरपंच दौलतराम सरलाम, शिक्षक पलकराम सरलाम,नेशनल एंटी करप्शन प्रदेश जांच अधिकारी महेशचंद्र वारिवा,उज्जैन संभाग दैनिक प्रदेश सत्ता पत्रकार सुनील चौहान व ग्राम के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं