खातेगाँव/देवास
सुनिल चौहान
उज्जैन संभाग चीफ
देवास जिले की खातेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायत पुरोनी में आदिवासियों पर उनके हक व निर्माण कार्य के नाम पर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है। और शासन को इसकी भनक तक नहीं। दैनिक पृदेश सत्ता के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत पुरोनी के बारे में शासन व प्रशासन को अवगत भी कराया गया। लेकिन अभी तक इस विषय में ग्राम पंचायत पुरौनी पर कार्यवाही के आदेश तक नहीं दिए गए।
भुक्या के आदिवासी लोगों की रोकी वृंद सहायता राशि
-----------------------------------------
पुरोनी पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम भुक्या में कुछ माह पहले विधायक निधि द्वारा ग्राम पंचायत पुरौनी में वृद्ध सहायता राशि ग्राम भुक्या के आदिवासी लोगों के लिए प्रदान की गई थी। जिसकी सूचना पंचायत सचिव बलराम बागड़िया के द्वारा जिन हितग्राहियों को प्रदान की गई थी। उन्हें सूचित किया गया था लेकिन आज तक आदिवासियों के खाते में उस निधि का एक भी पैसा जमा नहीं किया गया। गांव के लोगों का कहना है कि हम सरपंच सचिव से पूछते हैं तो वह हमें आज-कल आज-कल कहते हैं और हमें हर बार निराश होना पड़ता है
भुक्या में रोड निर्माण पर बढ़ती लापरवाही
-----------------------------------------
जी हां पिछले प्रकाशन में दैनिक प्रदेश सत्ता के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम भुक्या मैं सड़क निर्माण के बारे में भी पंचायत को अवगत कराया गया था कि आदिवासीयों को अपने आशियाने तक जाने के लिए उबड़-खाबड़ रास्तों से जाना पड़ता है। कभी-कभी तो हमारे वाहन तक ही कीचड़ में गिर जाते हैं। ऐसे में हम आदिवासी लोग जाएं तो कहां जाएं।
पुरोनी पंचायत पर हो सख्त से सख्त कार्यवाही
---------------------------------------
पंचायत सरपंच,सचिव द्वारा हो रही लापरवाही को देखते हुए इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर आई.पी.सी की धारा 420 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
एसडीएम महोदय व जिला कलेक्टर महोदय,जनपद पंचायत सीईओ खातेगांव द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने चाहिए।
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस विषय में क्या कार्रवाई करता है।