सीहोर। म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय आवाहन पर पांचवे चरण में दिनांक 13 दिसम्बर, शुक्रवार को को अपनी मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन एवं माननीय मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन श्री नईम नवाब कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सीहोर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने अपनी मांगे वृत्तिकर समाप्त, पदनाम परिवर्तन, चैकीदार सहित, ग्रेड पे में संशोधन (1300 के स्थान पर 1800), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की आयु में दो वर्ष की वृद्धि, आकस्मिक एवं कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाष नगदीकरण का लाभ दिया जावें। प्रदेश में स्थाईकर्मियों को सातवें वेतन मान का लाभ दिया जावे। प्रदेष में विभिन्न विभागों में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर अथवा स्थाई कर्मी नियुक्त किया जावें। वर्दी मद मेें पर्याप्त बजट दिया जावे एवं वर्ती धुलाई भत्ता 50 रू. के स्थान पर 200/- रू. किया जावे।
ग्राम रक्षक कोटवार को कलेक्टर दर कर्मचारी घोषित किया जावे। मिड-डे-मील की रसोईया, आषाकार्यकर्ता, आषा सहयोगिता कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग के अधीन शासकीय कर्मचारी दर्जा दिया जावे तथा वेतन कम से कम 10000/- किया जावे।
आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायक मिनि आंगनवाडी कार्यकर्ता को भारत सरकार द्वारा जारी वचन पत्र में भर्ती नियम बनाकर नियमित कर्मचारी करने का आदेष जारी करें।
प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के अन्तर्गत मेडिकल स्वशासी कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवे वेतन का लाभ दिया जावे। प्रदेश में कार्यरत नियमित चतुर्थ श्रेाी कर्मचारी को यदि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहता है तो, उसके स्थान पर उसके परिवार को विषेष नियुक्ति दी जावे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्री गीता प्रसाद शर्मा, अषेाक कचनेरिया, कुमेर सिंह मेवाडा, विष्णु प्रसाद कचनेरिया, उपराव सिंह, उमेश खरे, राजू सोनी, हरजीत, मुन्नालाल, लक्ष्मीनारायण सौलंकी, नन्दराम पाल, कैलाश विष्वकर्मा, अखलेष यादव, रषीद खां, ईटलू, मिश्रीलाल, बारेलाल जाटव, चन्द्रमोहन लोधी, मुन्नालाल मालवीय, साधुराम, दिलीप सिंह तोमर, रामदयाल, नरसिंह मेवाडा (बाबा) गोरधन, देवीसिंह मालवीय आदि कर्मचारी उपस्थि रहे।
म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा