सीहोर| स्थानीय, शास. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 1में रविवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनायी गयी ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे ने अपने उदबोदन में कहा कि गणित महत्वपूर्ण विषय है, इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। यह विषय रोचक भी है, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अन्य विषयों के प्रयोग, अनुप्रयोग, एवम् तथ्यों को सिद्ध करने के लिए उपयोगी विषय है।
गणित के व्याख्याता श्री अशोक राठौर ने गणित संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ व्याख्याता श्री अशोक राठौर, डॉ. देवेन्द्र साहू, ईश्वर सिंह सिनोरिया, स्वतंत्र पाठक, दिनेश मेवाड़ा, उषा शर्मा, रामवृक्ष भारद्वाज, अभिषेक भार्गव ने उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए।
डॉ देवेन्द्र साहू ने बताया कि श्री निवास रामानुजन ने प्रमेय को गणित में स्थान दिया। जो गणित की प्रमाणिकता और सच्चाई को सिद्ध तो करती ही हैं, साथ ही मस्तिष्क का वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क शक्ति का विकास करती है। महान गणितज्ञ अय्यंकर श्रीनिवास रामानुजन ने बीजगणित और संख्या पद्धति देकर गणित को आसान बनाया।
इनके द्वारा लिखी गई प्रमेय पर शोध चल रहे है जो सही और सार्थक पाई गई है।
राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने जिला समन्वयक प्राचार्य श्री आरके बांगरे से शीतकालीन अवकाश के दौरान गणित एवं अन्य विषयों की विशेष कक्षा लगाने के लिए आग्रह किया है। व्याख्याता अशोक राठौर द्वारा गणित की विशेष कक्षा का आयोजन भी किया गया।
बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता: पांचवे दिल पहला मैच सेंटेंस वर्सेस नूतन के बीच खेला गया
सीहोर| जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवे दिल पहला मैच सेंटेंस वर्सेस नूतन के बीच खेला गया| जिसमें सेंटेंस 2-1 से विजयी रहा| दूसरा मैच केवी वर्सेस शारदा विद्या मंदिर के बीच खेला गया जिसमें केवी 3-1 से विजयी रहा|
राष्ट्रीय गणित दिवस, उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया