रौशनी क्लीनिक से घर में आई किरण 

सीहोर | जिले के आष्टा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम बमूलिया खीची निवासी की श्रीमती गोविंद कुंवर पति श्री लोकेन्द्र को विवाह के 8 साल बाद मां बनी तो खुशी ने फूली नहीं समा रही है। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत हर माह की 9 तारीख को लगने वाली रौशनी क्लीनिक सूने घरों में किलकारी गूंजयमान करने का भी कार्य कर रही है। जिससे निःसंतान लोगों को संतान का सुख प्राप्त हो रहा है वहीं परिवार के लोग बच्चे का सुख प्राप्त होने से अति प्रसन्न है।
ऐसी ही एक सफलता में आष्टा ब्लाक के ग्राम बमूलिया खीची निवासी की श्रीमती गोविंद कुंवर पति श्री लोकेन्द्र को विवाह के 8 वर्ष बीत चुके थे। संतान प्राप्ति का सुख नहीं मिलने से पूरा परिवार परेशान था। उसने आष्टा और सीहोर की निजी क्लीनिक में उपचार कराया था परंतु संतानोपत्ति की सफलता नहीं मिल पाई थी। उसने रौशनी क्लीनिक में उपचार के बाद स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
      ग्राम की आशा कार्यकर्ता श्रीमती माया ने महिला स्वास्थ्य शिविर में हितग्राही गोविंद कुंवर का उपचार करने के बाद उसे रौषनी क्लिनिक में अपनी जांच कराने की सलाह दी। आशा उक्त महिला को आशा सहयोगी देवकुंवर भाटी के साथ जिला स्तर पर आयोजित रौशनी क्लिनिक में लेकर पहुंची। जिला चिकित्सालय में रौशनी क्लिनिक के माध्यम से पति पत्नी की पूरी जांच निःशुल्क कराई गई। श्रीमती गायत्री राव डीपीएचएनओ द्वारा समस्त दस्तावेज तैयार कर जिला स्तर पर निःसंतानता का सफलतापूर्वक उपचार शासकीय खर्च किया गया। ग्राम बमूलिया खींची निवासी महिला गोविंद कुंवर का प्रसव जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ.सुजाता परमार द्वारा कराया गया। 6 अक्टूम्बर को गोविंदकुंवर बाई ने स्वस्थ बिटियां को जन्म दिया जिसका वजन 3 किलो 700 ग्राम था तथा मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी तथा सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने उपचार करने वाले स्टॉफ को तथा दंपत्ति को भी संतान प्राप्ति के लिए बधाई दी है।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं