भोपाल शनिवार 14 दिसम्बर 2019 . मुख्यमंत्री कमलनाथ से माफिया के खिलाफ फ्री हैंड मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को राजधानी की सबसे विवादित रोहित हाउसिंग सोसायटी के मास्टरमाइंड घनश्याम सिंह राजपूत व संचालक मंडल में रहे 24 पदाधिकारियों पर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राजपूत के खिलाफ फर्जीवाड़े की पहली शिकायत ईओडब्ल्यू में 2009 में हुई थी, लेकिन उसके रसूख के आगे जांच एजेंसियों की फाइलें बार-बार बंद हो जाती थीं। राजपूत ने खुद और पत्नी संध्या सिंह के नाम से सोसायटी में 2003 में दो प्लॉट लिए। इसके बाद 2005 में वह षड्यंत्रपूर्वक खुद सोसायटी के संचालक मंडल में शामिल हो गया। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के संचालक मंडल में पदाधिकारी रहे लोग पद से हटने के बाद भी घपले-घोटालों की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। शेष | पेज 13 पर
(घनश्याम ने ही निकाले थे 22.70 करोड़ |
ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि संस्था के अकाउंट से 22.70 करोड़ की हेराफेरी के प्रमाण मिले हैं। सोसायटी के रिकार्ड को जानबूझकर गायब किए जाने की बात भी सामने आई है। भास्कर संवाददाता ने जब राजपूत से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर हुई है तो वे भी अपना पक्ष रखेंगे।
एफआईआर इनपर भी : सोसायटी के संचालक मंडल में सदस्य रहे तुलसीराम चंद्राकर, मोहम्मद अयूब खान, श्रीकांत सिंह, केएस ठाकुर, एलएस राजपूत, बसंत जोशी, श्रीमती सुरेंद्रा, ज्योति तारण, अमरनाथ मिश्रा, अनिल कुमार झा, रेवत सहारे, अमित ठाकुर, एमडी सालोडकर, गिरीशचंद्र कांडपाल, अरूण भगोलीवाल, बालकिशन निनावे, सीएस वर्मा, सविता जोशी, सुशीला पुरोहित और रामबहादुर और सीमा सिंह , सुनील चौबे और राकेश प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। रामबहादुर घनश्याम का चचेरा भाई है और सीमा सिंह उसकी भतीजी है।
पिछली सरकार में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभा में यह आरोप लगाया था कि रोहित सोसायटी में भाजपा के एक पूर्व मुख्यमंत्री के करीबियों को भी नियम विरूद्ध ढंग से प्लॉट आवंटित हुए हैं।
घनश्याम राजपूत : रेलवे का क्लर्क था, 2007 में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई छापे भी पड़े, अभी भाजपा प्रकोष्ठ में पदाधिकारी
घनश्याम राजपूत रेलवे में क्लर्क था। 28 फरवरी 2007 को सीबीआई ने राजपूत के घर से रोहित सोसायटी की 137 बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद वह रेलवे से सस्पेंड हो गया। लेकिन ठाठ कम नहीं हुए। वह प्रदेश में क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष बना। नेताओं के संपर्कों के सहारे वह जांच एजेंसियों को गुमराह करता रहा है। अभी वह भाजपा में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक है।
350 लोगों को प्लॉट का झांसा देकर 16 करोड़ वसूले, दिया किसी को नहीं
फरवरी 2012 में राजपूत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की मध्यस्थता में 350 पात्र सदस्यों को प्लॉट देने का भरोसा देकर प्रति सदस्य 4.50 लाख रुपए लिए। यह राशि 16 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। आरोप है कि राजपूत ने संस्था के अकाउंट से यह राशि निकाल ली और फिर प्लॉट देने से इनकार कर दिया।
इंदौर में अफसर पटेल की 4.5 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी के 18 मकान तोड़े
इंदौर में नगर निगम ने अफसर पटेल द्वारा एमआर-9 पर साढ़े चार एकड़ जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी के 18 मकान ढहा दिए। सीलिंग की जमीन पर बना कारखाना भी गिरा दिया।
ग्वालियर में गृहमंत्री से अफसर बोले... रेत माफिया पर नहीं कर सकते कार्रवाई
ग्वालियर में गृहमंत्री बाला बच्चन से अफसर बोले- शराब अौर अन्य माफिया से तो निपट लेंगे, लेकिन अवैध उत्खनन रोकना मुश्किल है। इसमें विधायकों के लोग शामिल हैं। दबाव में अफसर ही हटाने पड़ते हैं ।
जीतू पर अब एक लाख का इनाम
मानव तस्करी के मामले में फरार जीतू सोनी पर सरकार ने इनाम 30 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। उसके फरार भाई महेंद्र सोनी, सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकूम सोनी और साथी सोनिया पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।