भोपाल, 11 दिसम्बर 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर , माफियाओं का पक्ष लेते हुए उठाए गये सवालों पर पलटवार करते हुए उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि वे बताएं कि यदि वे माफियाओ का समर्थन कर रहे है तो फिर उनके द्वारा उनकी पार्टी के नेताओ के लिये सामने लायी गयी बातों व आरोपो पर भी उनका समर्थन निश्चित होगा ही ?
वे कह रहे है कि वे बेनकाब करेंगे तो इस बेनकाबी पर उनका क्या कहना है, वे स्पष्ट करें? कैलाश बिजयवर्गीय से कांग्रेस ने इस संबंध में सवाल पूछते हुए उनका जवाब माँगा है।
सवाल -
1. देश के सम्मानीय व गरिमामय उच्च पद पर बैठे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर पिछले दिनो इस खुलासे में यह प्रचारित किया गया कि “वे महिलाओं से रात ढाई-ढाई बजे तक बात करते है।वे आर्थिक से लेकर चरित्र में भी भ्रष्ट है, उनकी क्या बात“ ? इस पर उनके क्या विचार है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिये?
2. प्रदेश के जिम्मेदार पद पर रहे उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके परिजनों , पत्नी के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक बाते सामने लायी गयी। क्या उस पर भी आपका समर्थन है ?
3. उन्हीं की पार्टी के , उन्हीं के साथ रहे पूर्व मंत्री के बारे में लिखा गया कि ''दारुड़िये पंडित जी उबल पड़े“। इस पर भी विजयवर्गीय को अपने विचार स्पष्ट करना चाहिये।
4. भाजपा को पर्दे से पीछे से संचालित करने वाले आरएसएस के नेताओ के बारे में प्रचारित किया गया कि ''आरएसएस के लोगों को महिलाएं नहीं मिलती, इसलिए वे लड़कों से भी संबंध बना लेते हैं।“
5. व्यापम घोटाले को लेकर आरएसएस के प्रमुख पद पर रहे सुरेश सोनी व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी उल्लेख इस मामले में सामने लाया गया।
समझा जा सकता है कि कैलाश बिजयवर्गीय जिस प्रकार से माफियाओ का समर्थन कर रहे है , उन पर की जा रही कार्यवाही पर सवाल उठा रहे है, उस हिसाब से पिछले दिनो सामने आयी इन सब बातों पर भी उनका समर्थन होगा ही, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिये? इस बेनकाबी पर भी उन्हें अपने विचार रखना चाहिये।
सामने आयी बातों को भी उनका समर्थन होगा ही ? इस बेनकाबी पर भी उनका समर्थन होगा: नरेन्द्र सलूजा