राजेश गोस्वामी शाजापुर जिला ब्यूरो कालापीपल तहसील के तिलावद मैना ग्राम के बाजार चौक स्थित गोपाल मंदिर में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सैनिक सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीण जन व बाहर ग्राम के नागरिक बंधु भी उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत सचिव हेमराज परमार का समारोह में विशेष योगदान रहा, सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन वंदन कर सभी फौजी भाइयों को तिलक लगाकर व हार माला पहनाकर साफा बंधवाया गया ,ग्राम पंचायत सचिव महोदय के द्वारा सैनिकों के द्वारा की जाने वाली देश सेवा को देश व समाज में सर्वोच्च होना बताया गया ,ग्राम के ही नवयुवक राजेश जी चंद्रवंशी व राकेश जी सिसोदिया के द्वारा भी शाब्दिक रूप से सैनिकों का सम्मान किया गया, इसी मौके पर ग्राम के अनेक युवाओं के द्वारा भी देश सेवा पर अपने अपने विचार रखे गए , आयोजित कार्यक्रम का संचालन लीलाधर शर्मा के द्वारा किया गया, ग्राम पंचायत सचिव समय-समय पर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए ग्राम व समाज की गरिमा बढ़ाने वाले ऐसे आयोजन करवाते रहते है ,उनके द्वारा किए हुए सैनिक सम्मान समारोह की सभी लोगों ने भीनी भीनी प्रशंसा की ,इसी मौके पर कालापीपल ब्लॉक से कैलाश नारायण जी बड़जात्या व दैनिक भास्कर समाचार पत्र के पत्रकार पवन विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।