सीहोर। शनिवार की शाम को संगीत संध्या के आयोजन में सदाबहार नगमों से महफि़ल सजाई गयी। स्थानीय गायकों के गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। देर रात तक चले कार्यक्रम में गीत संगीत का आयोजन संपन्न हुआ। कराओके स्टार्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन नूतन स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजधानी भोपाल से पधारे संगीत साधक अनूप श्रीवास्तव सहित विशेष अतिथि समाज सेविका अरुणा राय, वरिष्ठ पत्रकार बसंत दासवानी और सुरेश त्यागी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिंदगी प्यार का गीत है.. गीत के साथ शुरू हुई संगीत संध्या में विजय पालीवाल, सीमा जोशी, दीपक बेलानी, संजय जोशी और शिरोनी पालीवाल ने गीतों की प्रस्तुति दी, तो लोग गुजरे जमाने की यादों में खो गए। इस दौरान जब दीपक बेलानी ने आज से पहले आज से ज्यादा खुशी आज तक नहीं मिली... सुनाया तो श्रोतागण मस्ती में झूम गए।
संगीत संध्या में गूंजे सदाबहार नगमें