शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के संगीत कार्यक्रम से आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी का तनाव दूर होता है। सुनने वाले में खुशी का संचार होता है। कराओके स्टार्स की गायिका ने जब सत्तर के दशक का गीत वो हसीं दर्द दे दो....गाया, तब सुनने वालों को आशा भौंसले की शोख़ी वाली आवाज महसूस हुई। किशोर कुमार के गाने एक अजनबी हसीना से.... गीत को गाकर गायक विजय पालीवाल ने खूब वाह वाही लूटी। का से बढ का एक गीत सुनने और सुनाने का सिलसिला देर रात तक चला। श्रोताओं ने भी हैं गीत पर तालियां बजाकर गायकों का उत्साह वर्धन किया। विजय पालीवाल, सीमा जोशी, दीपक बेलानी, शिरोनी पालीवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने सदाबहार गीतों को पेश किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेश तिवारी ने किया। संगीता संध्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रोता शामिल थे।
28
संगीत से दूर होता तनाव