सीहोर। आईपीएस किडजी प्ले स्कूल में क्रिसमस पर्व पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र चैतन, रीत, प्रित, आयुश ने संता का भेष रखकर नन्हें बच्चों को गिफ्ट बाँटा। सभी बच्चों ने संता के साथ गिफ्ट लेकर गेम खेले एवं डांस किया। सभी टिचरों ने भी बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व पर जिंगल वेल डांस कर एवं टाफिया देकर बच्चों को खुश किया। बच्चों ने केक पेटिस पार्टी का संता के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। संस्था प्रधान मंजुसा नामदेव ने कहा कि ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे और सबको प्यार व इंसानियत की शिक्षा देते थे। संता हमारी खुशियाँ और गिफ्ट लेकर आता है और हमारे चहरे व आँखों की खुशी की चमक को सहज कर ले जाता है।
संता ने बांटी खुशियाँ बच्चों उठाया लुफ्त