भोपाल मंगलवार 10 दिसम्बर, 2019 ।. मध्य प्रदेश के सौर ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि राज्य के पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड और डकैत पीड़ित चंबल की बंजर जमीन पर सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश को देश में सौर ऊर्जा केंद्र बनाना है।
मंगलवार को कांग्रेस दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री हर्ष यादव ने कहा, "बुंदेलखंड में भूमि पत्थरों की उपस्थिति के कारण बंजर है। हम इस भूमि का उपयोग सौर ऊर्जा पार्क विकसित करने के लिए करेंगे। इस तरह के पार्क चंबल के मुरैना में भी विकसित किए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि नीमच और आगर मालवा क्षेत्रों में दो सौर ऊर्जा पार्कों की योजना बनाई गई है और ये सभी परियोजनाएं मिलकर 3500 मेगावाट बिजली पैदा करेंगी।
रीवा में मेगा सोलर प्लांट से 750 मेगावाट बिजली मिलेगी
उन्होंने कहा, रीवा में मेगा सोलर प्लांट इस महीने से पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा तो वहां से 750 मेगा वाट बिजली मिलेगी। जिसमें से 99 मेगा वाट दिल्ली मेट्रो को मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि 291 कॉलेजों, 126 इंजीनियरिंग कॉलेजों, 13 मेडिकल कॉलेजों, 14 विश्वविद्यालयों, पुलिस विभागों के 107 ढांचों सहित कई सरकारी भवनों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं।
दूरदराज के इलाकों में सौर पंप लगाएंगे
हर्ष यादव ने कहा, "राज्य सरकार ने दूरदराज के क्षेत्रों के किसानों के लिए एक सौर पंप योजना शुरू की है। इसके अलावा, 1000 मेगा वाट बिजली पैदा करने के लिए ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांधों में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।" मंत्री यादव ने कहा कि जो कॉटेज और ग्रामोद्योग विभाग के प्रभारी भी हैं, ने कहा कि राज्य के पारंपरिक और गैर परंपरागत शिल्प बेच रहे 20 और 'मृगनयनी' स्टोर देश भर में स्थापित किए जाएंगे, जिनमें तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के कुटीर उद्योगों के कई शिल्पकारों को हाल ही में लंदन में अध्ययन के लिए भेजा गया था।
भोपाल के ऊर्जा भवन में स्थापित करेगा चार्जिंग
उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने अभी तक 3 हार्स पावर के सोलर पंप पर 90 प्रतिशत अनुदान एवं 3 हार्स पावर से अधिक एवं 05 हार्स पावर से कम के पंप पर 85 प्रतिशत अनुदान देने की योजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोलर ऊर्जा से ई-व्हीकल चलाये जाने की योजना प्रारंभ की है। इसके लिए सोलर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे है। भोपाल स्थित ऊर्जा भवन मुख्यालय में यह स्थापित किया गया है।