सीएम हेल्प लाईन के निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश 

सीहोर |  कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सीएम हेल्प लाईन सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस पोर्टल पर टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क कर आमजन राज्य शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शासकीय सेवक होने के नाते हम सभी का यह दायित्व ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है कि आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतों का निराकरण समय सीमा में संवेदनशीलता के साथ त्वरित किया जाए, परन्तु समीक्षा के दौरान ऐसा पाया गया है कि संचालित योजनाओं में एल-1 एवं एल-2 स्तर पर शिकायतें बढ़ती जा रही हैं एवं उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण आपके स्तर से नहीं किया जा रहा है। कुछ शिकायतें बिना जबाव दर्ज किए बाहर हो रही हैं जो अत्यंत खेद का विषय है।
      कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि समस्त विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रुचि लेकर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें एवं बिना कलेक्टर की स्वीकृति के जिला स्तर पर कोई भी शिकायत फोर्स क्लोज नहीं की जाए। यदि आपके द्वारा पूर्व में जिला स्तर पर कोई शिकायत फोर्स क्लोज कराई गई तो उनका पुन: परीक्षण कर लिया जाए। भविष्य में बिना कलेक्टर की स्वीकृति के बिना जिला स्तर पर कोई शिकायत फोर्स क्लोज नहीं की जाना सुनिश्चित करें।


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं