आष्टा/सिहोर
जावर-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार प्रदेश तथा जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में दिनांक 12 दिसंबर से शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व का आयोजन किया। विद्यार्थियों के शैक्षणिक,बौद्धिक तथा मानसिक विकास हेतु नियोजित कार्यक्रम आयोजित किए गए। संकुल केंद्र जावर की विभिन्न शालाओं में आज दिनांक को बाल सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के खेलकूद सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम योजनाओं का उल्लेख कर बच्चों को यथोचित पुरस्कार प्रदान किए गये। इसी श्रंखला में संकुल केंद्र जावर के माध्यमिक शाला में प्रचार डीसी बाहेती, राजेंद्र कुमार भरेवा, मोहम्मद अकबर सिद्दीकी, डॉक्टर राजेश मालवीय, अशोक कुमार मालवीय, के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान जयनारायण राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विगत सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम की जानकारी प्रदान कर बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत करवाया। इस अवसर पर कमलेश खत्री, महमूद अली,मेघराज, नियाज मोहम्मद यूनुस सा, असलम, विक्रम सिंह, जगदीश चैन सिंह,शारदा बाई,गीताबाई,कमलाबाई, सज्जन भाई,कैलाश भाई पार्वती भाई,एवं संस्था के शिक्षक अजीज मंसूरी, कैलाश सिसोदिया,धनसिंह सिसोदिया,सतीश गुप्ता, कमलेश सोनी, इमरान बे सरिता जयसवाल आदि उपस्थित थे। जन शिक्षक अकबर सिद्दीकी ने बताया कि संकुल केंद्र के ग्राम ग्वाली की माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला बिसुखेडी, कजलास,बमुलिया,रायमल की माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला जावर मंडी की प्राथमिक शाला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।