सीहोर। प्रतिभा पर्व के अंतिम दिवस पर शसकीय माध्यमिक शाला टैगोर में बाल सभा, पालक सम्मेलन, बाल केविनेट एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम बाल केविनेट के प्रधानमंत्री कुमारी रजनी के मुख्य आतिथ्य एवं एसएमसी समिति अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा बाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम बाल केविनेट के सभी मंत्रीयों ने माँ सरस्वती जी एवं गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत प्रारंभ कराकर बाल केविनेट संसदीय कार्यवाही का आयोजन किया। शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एसएमसी समिति सचिव रामगोपाल सेन ने प्रतिभा पर्व, बाल केविनेट एवं आगामी पांचवी, आठवी की वार्षिक परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया। बाल केविनेट के सदस्यों का शाला के वरिष्ठ सदस्य द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा बाल केविनेट प्रधानमंत्री से कार्यवाही करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कार्यवाही से पूर्व सभी मंत्री परिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने-अपने विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 में छात्र-छात्राओं एवं शालाओं के हित में प्रकाश डालने का अनुरोध किया। शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री, पर्यावरण मंत्री सहित सभी समूहों द्वारा अपने-अपने विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया। इस पर बाल केविनेट प्रधानमंत्री द्वारा प्रसंशा व्यक्त की तथा पांचवी, आठवी की परीक्षा आर.एस के द्वारा जारी प्रश्न बैंकों से परीक्षा की तैयारी करने का प्रस्ताव पास किया। जिसका सभी ने समर्थन किया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को क्रीणा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शाला प्रभारी रामगोपाल सेन ने किया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका शशि निगम, संतोष राठी ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा अस्थाया, श्रद्धा वर्मा, मेघा गौड़, इंदिरा माथुर, बसुंधरा श्रीवास्तव, महानो खान, जाहिद अफजाल, जुलेखा बेगम, साहीन सुल्तान, ताबर सुल्तान, किरण शर्मा, रंजना चौहान, मीना राय एवं राजकुमार भिलाला का सराहनीय सहयोग रहा।
टैगोर स्कूल में बाल केविनेट संसद का आयोजन हुआ