Uddhav Thackeray के खिलाफ आपत्तिजनक Facebook पोस्ट करने वाले को शिवसैनिकों ने पीटा, मुंडन किया

मुंबई. मंगलवार 24 दिसम्बर 2019  मुंबई में एक युवक को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। शिवसैनिकों ने कानून हाथ में लेते हुए युवक की पिटाई कर दी और उसका मुंडन भी करवा दिया। जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया था। साथ ही दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पुलिस के साथ हुई झड़प की तुलना जलियांवाला बाग से की थी। मुंबई के वडाला क्षेत्र के निवासी राहुल तिवारी ने फेसबुक पोस्ट में उद्धव के इस बयान का विरोध किया था। अब इस उत्तर भारतीय युवक को शिवसैनिकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। शिवसैनिकों ने राहुल तिवारी नामक की पिटाई की और उसका मुंडन कर दिया है।


फेसबुक पर स्थानीय शिवसैनिकों की धमकियां मिलने के बाद राहुल ने अपना पोस्ट हटा लिया था। इसके बावजूद रविवार दोपहर शिवसैनिकों का एक दल राहुल के घर पहुंचा और उन्हें जबरन खींचकर बाहर ले आया। वहां न सिर्फ राहुल की जमकर पिटाई की गई, बल्कि उनके सिर के सामने के बाल भी उतार दिए। राहुल के अनुसार इस घटना में शिवसेना की दो स्थानीय शाखा प्रमुखों सहित उसके शिवसैनिक शामिल थे।
राहुल ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि शिवसैनिकों की पिटाई के कारण उनके कान का पर्दा फट गया है, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। राहुल ने स्वयं को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से जुड़ा बताया है। कुछ दिनों पहले नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में दादर में हुई रैली में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पुलिस के रुख से असंतुष्ट राहुल का कहना है कि पुलिस को उनकी रिपोर्ट दर्ज कर उनपर हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पता चला है कि राहुल के समर्थन में अब मुंबई के कई उत्तर भारतीय संगठन भी गोलबंद होने की तैयारी में हैं।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं