वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति जागरुकता लाने हेतु 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगा अनुभूति कैंपों का आयोजन

सीहोर 13 दिसंबर,2019


     वन मंडलाधिकारी श्री रमेश गनावा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मंडल सीहोर के अन्तर्गत वर्ष2019-20 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र ईको विकास बोर्ड एवं पदेन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्कूली छात्र-छात्राओं में वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2020 तक जिले में 37 स्कूलों के शासकीय/निजी ग्रामीण अंचलों के विद्यालयीन 1680 छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के प्रति जागरुक बनाने के लिए अनुभूति कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चें को वन क्षेत्रों में ले जाकर वनों से मिलने वाले लाभों की जानकारी के अतिरिक्त वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा की जानकारी भी दी जाएगी।
       आयोजित शिविरों में वन क्षेत्रों के भम्रण के साथ-साथ संबंधित विष पर विभिन्न क्षेत्र में पाई जाने वाली वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित विषय पर स्थल पर विस्तृत जानकारी के आधार वनों के प्रति रुची जागृत की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाकर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। अनुभूति कैंपों का आयोजन विगत वर्षों में भी वन मंडल सीहोर द्वारा आयोजित किया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2019-2020 में भी अनुभूति कैंप आयोजित किए जाएंगे।
(फोटो संलग्न)


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं