दमोह : 15 दिसंबर 2019
कलेक्टर तरूण राठी ने जानकारी देते हुये बताया कि वनाधिकार अधिनियम के समुचित क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा संचालित एमपी वनमित्र साफ्टवेयर अंतर्गत अब तक 5 हजार 31 दावे ऑन लाईन हो गये है। इसी प्रकार अब तक 6 हजार 799 पंजीयन हुये है।
उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पांचाल और ई गर्वनेंस मैनेजर महेश अग्रवाल से कहा है, कलेक्टर कार्यालय में कियोस्क संचालक को बैठायें और ऐसे हितग्राही जिनका दावा अभी तक ऑनलाईन नहीं हो पाया है, उसे ऑनलाईन करवाया जाये। श्री राठी ने निर्देश दिये हैं ऑन लाईन शेष कार्य 2 दिवस में पूरा करा लिया जाये। उन्होंने यह भी बताया सरकार द्वारा 25 दिसम्बर2019 तक कार्य पूर्ण करने डेड लाईन तय की है।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा है ऐसे आवेदक जिनका कार्य अभी तक नहीं हो पाया है, वे दावा ऑन लाईन दर्ज करवा सकते है, कलेक्ट्रेट कार्यालय में आकर भी ऑन लाईन करवाया जा सकता है, यहां अवकाश दिवस पर उक्त कार्य करवाया जा सकेगा। यह कार्य कलेक्ट्रेट के कक्ष नम्बर 56 में आकर करवाया जा सकता है। इस हेतु वांछित दस्तावेज लाने होंगे।
ज्ञात हो कि कलेक्टर इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे है, उन्होंने फील्ड में भी जाकर इस कार्य का निरीक्षण किया और सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा और अन्य अधिकारी भी सतत मानीटरिंग कर रहे है। कार्य की शुरूआत में कलेक्टर श्री राठी तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल पर बसे ग्राम पटेरिया मॉल पहुंचे थे तथा अपने सामने से एक दावा ऑनलाईन फीड करवाकर टीम गठित करवाकर कार्य द्रुत गति से करवाया