वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विमान में विवाद पर दिया जवाब

भोपाल सोमवार 23 दिसम्बर 2019 । Bhopal MP Pragya Singh Thakur सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी ए-1 सीट थी इसके बाद मुझे फ्लाइट में बोला गया कि ये इमरजेंसी सीट है आप पीछे बैठिए। इस पर मैंने उनसे रूलबुक मांगी तो स्पाइस जेट के क्रू सदस्य बहाने बनाने लगे। वो रूलबुक नहीं ला रहे थे। इस दौरान लोग मुझसे आकर देरी की बात कहने लगे। लेकिन देरी मेरी वजह से नहीं स्पाइट जेट के कर्मचारियों की वजह से हुई। जब मुझे ए-1 सीट दी जा रही थी तब क्यों नहीं कहा गया कि यहां इमरजेंसी सीट है। सांसद ने कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझसे बत्तमीजी से बात की थी। लेकिन मैंने उन्हें भी यही समझाया कि देरी मेरी वजह से नहीं विमान कंपनी के कर्मचारियों से हो रही है। मैंने उन्हें यह भी कहा कि अपनी भाषा पर ध्यान दें।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि इसके मैं पीछे की सीट पर बैठकर भोपाल आई। मैंने इस बारे में कंपनी के अधिकारियों को भी शिकायत की है। गौरतलब है कि इससे पहले सांसद प्रज्ञा का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उनके और विमान में मौजूद यात्रियों के बीच बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान एक व्यक्ति ने तो उन्हें यह तक कह दिया था कि आप जनप्रति‍निधि होकर जनता को ही परेशान कर रही हैं, आपको शर्म आना चाहिए। इस दौरान कई और यात्री भी उनकी वजह से फ्लाइट लेट होने की शिकायत करते नजर आए।


इसके पहले स्पाइस जेट की ओर से यह बताया गया था कि दिल्ली-भोपाल उड़ान का संचालन बाम्बार्डियर क्यू400 से होता है। इस विमान में पहली कतार इमरजेंसी सीटों की होती है और व्हीलचेयर वाले यात्रियों को ये आवंटित नहीं की जाती हैं। चूंकि भाजपा सांसद अपनी व्हीलचेयर से आई थीं और उन्होंने अपना टिकट एयरलाइन के जरिए बुक नहीं कराया था, इसलिए स्टाफ को यह मालूम नहीं था कि वह व्हीलचेयर वाली यात्री हैं।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं