विदिशा (सीताराम मालवीय)। जिले की शमशाबाद तहसील में सोमवार को यूरिया लूटने की घटना सामने आने के बाद विदिशा में मंगलवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यूरिया बांटी जा रही है। यहां के रामलीला मैदान स्थित वेयर हाउस पर सुबह से हजारों किसान लाइन में लगे हैं।
किसानों का कहना है कि वे कई दिन से सुबह से आकर लाइन में लग रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जैसे ही लोगों को खबर लगी की आज वेयर हाउस से यूरिया दी जाएगी हजारों किसान वेयर हाउस पहुंच गए। हजारों किसानों को वेयर हाउस पर देखकर प्रशासन ने भारी पुलिसबल यहां तैनात कर दिया गया है। वेयर हाउस पर बुजुर्ग किसानों की फझीहत हो रही है। धक्का-मुक्की के चलते किसान लाइन से बाहर आ गए हैं। किसान बारेलाल ने बताया कि वे कई दिन से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है। किसान रंजन ने कहा कि युवा किसान बुर्जुग किसानों को लाइन से धक्का दे रहे हैं।
रविवार को लूट ली गईं थी बोरियां: यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसान उग्र होते जा रहे हैं। सोमवार को शमशाबाद में किसानों ने ट्रक से यूरिया की 70 बोरी लूट लीं। यह लूट तब हुई जब शमशाबाद के विपणन संघ के वेयर हाउस पर हम्माल ट्रक से यूरिया की बोरी उतार रहे थे। जब आखिर में यूरिया की कुछ बोरी बचीं तो किसान ट्रक में चढ़ गए और बोरियां उठाकर ले गए। शमशाबाद के किसान पिछले 15 दिन से यूरिया का इंतजार कर रहे थे। इस मामले में पवन गुप्ता ने अपने हम्मालों के साथ थाने पहुंच कर शिकायती आवेदन दिया है।