विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ‍ प्रेक्टिकल ज्ञान भी प्राप्‍त करें युवा- मुख्‍यमंत्री श्री कमल नाथ

 "जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र सतत सीखते रहना है,  हमे नित्य नई चीजें सीखने और अपने ज्ञान में  लगातार वृद्धि के लिए  हमेशा तैयार रहना चहिए और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए" यह बात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा अपने उद्बोधन में एन.आई.आई.टी इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अपने छिन्‍दवाडा प्रवास कार्यक्रम तहत 15 दिसम्बर को शहनाई लॉन में आयोजित एनआईआईटी के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर सांसद श्री नकुलनाथ, मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
            मुख्‍यमंत्री ने कहा की  वर्तमान प्रतिस्पर्धा के इस युग मे युवाओं में स्किल्स का होना जरूरी है। युवाओं में विद्यालयीन साक्षरता के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी होना चाहिये । उन्होंने केन्‍द्रीय वाणिज्यि मंत्री रहते हुये छिंदवाड़ा जिले के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की दिशा में किये गए अपने प्रयासों एवं एनआईआईटी की स्थापना को लेकर अपनी मंशा के बारे में जानकारी दी । श्री कमल नाथ ने उपस्थित युवाओं से हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर छिंदवाड़ा जिले का नाम ऊँचा करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने एनआईआईटी के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट का वितरण किया। सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र-छात्रायें  विप्रो, टीसीएस,एचसीएल जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं