वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्‍स का नाम विश्‍व की सौ सर्वाधिक पॉवरफुल महिलाओं की लिस्‍टमें

मल्‍टीमीडिया  शुक्रवार 13 दिसम्बर, 2019. । वित्‍त मंत्री Nirmala Sitharaman सहित तीन भारतीय महिलाओं को Forbes की विश्‍व की 100 सर्वाधिक पॉवरफुल महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है। फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में एक निर्मला सीतारमण 34 वें स्थान पर हैं। भारत की पहली महिला वित्त मंत्री, सीतारमण ने देश की रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है। सूची में HCL Corporation CEO, Executive Director Roshni Nadar Malhotra और Biocon की संस्‍थापक Kiran Mazumdar-Shaw के नाम हैं। फोर्ब्स 2019 की सूची 'द वर्ल्डस 100 मोस्ट पावरफुल वुमन' में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्दे और तीसरे स्थान पर यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी हैं। सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (29) भी हैं। फोर्ब्स ने कहा, "2019 में दुनिया भर में महिलाओं ने काफी काम किया। महिलाओं ने सरकार, व्यापार, समाजसेवा और मीडिया में लीडरशिप दिखाई।


निर्मला सीतारमण के नाम यह भी उपलब्धि


वे पहली महिला हैं जिन्होंने पूरे समय पोर्टफोलियो संभाला है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला था।


HCL की रोशनी मलहोत्रा 54 वें स्‍थान पर


सीतारमण के अलावा इस सूची में रोशनी नादर मल्होत्रा 54 वें स्थान पर हैं। HCL कॉरपोरेशन के सीईओ के रूप में वह कामयाब रही हैं। वे इस यूएसडी 8.9 बिलियन की टेक कंपनी के लिए सभी रणनीतिक निर्णयों के लिए जिम्मेदार भी हैं।


 


Popular posts
उपभोक्ता फोरम का फैसला / रिलायंस फ्रेश पर 2.27 लाख का जुर्माना, हेयर ऑइल का प्रिंट से ज्यादा रुपए लेना और कैरीबैग का चार्ज वसूलना पड़ा भारी
गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि को छह महीने बढ़ाया गया
विशेष अदालत का फैसला- एमपी नगर में 200 करोड़ की जमीन के फर्जी पट्टे बनाने वाले को उम्रकैद
आयुक्त लोक शिक्षण का आदेश; 30% से कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी, 40% से कम नतीजे वाले प्राचार्यों पर भी कार्रवाई
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं