सीहोर| स्थानीय,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत नीट 2020 परीक्षा के लिए विशेष कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन केरियर गाइडेंस प्रभारी श्री ईश्वर सिंह सिेनोरिया ने किया। जिला समन्वयक एवं संस्थान प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार बांगरे की अध्यक्षता में हॉयर सेकेंडरी के जीव विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं को नीट परीक्षा की संपूर्ण जानकारी श्री सिनोरिया और श्री निर्मल निगोदिया द्वारा दी गई ।
परीक्षा के सिलेबस, परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एवं परीक्षा के पैटर्न पर उपयोगी जानकारी के साथ ही उन्हें इन प्रतिस्पर्धा परीक्षा के नए तरीकों से अवगत कराया।
व्याख्याता डीके राय, व्याख्याता केजी पुरोहित, दिनेश मेवाड़ा, जितेंद्र शर्मा और डॉ देवेंद्र साहू ने भी सफलता के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि नीट 2020 मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एमबीबीएस, बीडीएस सहित अंडर ग्रेजुएट लेवल के मेडिकल कोर्सेज एडमिशन) के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर से शुरू हो गए हैं| जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। परीक्षा 3 मई 2020 को होगी।
इस बार खास बात यह है कि उक्त परीक्षा में भारत के नागरिक ही बैठ सकेंगे।
एक्सीलेंस प्राचार्य श्री आर के बांगरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के सभी शास. हाई स्कूल और हॉयर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद योजना 2012-13 से लागू कर दी गई है। इसके तहत विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है| जिसमें नैतिकता, सामाजिकता विकास के साथ शिक्षा गुणवत्ता विकास हेतु बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आशान्वित किया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हर सम्भव मदद दी जायगी।