सीहोर| कृषि विभाग ने राज्य स्तरीय यूरिया वितरण शिकायत कक्ष स्थापित किया है। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय स्थित इस कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0755-2558823पर कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। कक्ष में सहायक संचालक स्तर के 13 अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी दिन भर में आई शिकायतों का निराकरण करने के बाद शाम को कृषि मंत्री को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
यूरिया वितरण शिकायत के लिये कॉल सेंटर शुरू