हरदा. जिले से खरगोन के महेश्वर निवासी एक व्यापारी की कार मिलने की घटना के बाद खोजबीन में जुटी पुलिस ने लापता दंपती और उनके 2 बच्चों को तिरुपति बालाजी से ढूंढ निकाला है। वह 16 फरवरी को सिवनी मालवा से लापता हो गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि व्यापारी पर 30-35 लाख रुपए का कर्ज था, जिसकी मांग की जा रही थी, इससे व्यापारी परेशान था। पुलिस ने व्यापारी की कॉल डिटेल से उसका पता लगाया। व्यापारी अमित कुमरावत तिरुपति जाने के बाद भी अपने मित्र प्रशांत कुशवाहा के साथ लगातार संपर्क में था। छठे दिन व्यापारी परिवार समेत सिवनी मालवा में अपनी ससुराल लौट आया है।
पुलिस के मुताबिक, खरगोन जिले के महेश्वर में रहने वाले व्यवसायी अमित कुमरावत अपनी पत्नी सुरभि और बच्चे पीहू (7) और 4 माह का साहिल के साथ 16 फरवरी से लापता थे। 17 फरवरी को उसके फोन की लोकेशन को तलाशा गया, जो हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा किनारे मिली। पुलिस को अमित कुमावत की कार हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र में नर्मदा पुल के पास लावारिस मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब कार के लॉक खोले गए तो पति और पत्नी के मोबाइल फोन और सभी सामान सुरक्षित मिला था।
हरदा जिला पुलिस प्रशासन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच दल अलग-अलग स्थानों पर भेजे। इसी के चलते मोबाइल डिटेल्स और जांच करने के बाद पूरा परिवार तिरुपति बालाजी में सकुशल मिल गया।
5 दिन पहले गायब हुआ था बाइक शोरूम मालिक
5 दिन पहले 17 फरवरी को खरगोन जिले के महेश्वर के बाइक शोरूम मालिक अमित मोहनलाल कुमरावत (35), पत्नी सुरभि (30), बेटी पीहू (7) और 5 माह के बेटे साहिल के साथ हंडिया से लापता हो गए थे। बाद में पुलिस को उनकी कार रिद्धनाथ मंदिर हंडिया के सामने मिली थी। अमित परिवार के साथ साली की शादी में शामिल होने 11 फरवरी को महेश्वर से सिवनीमालवा आए थे। 16 फरवरी दोपहर करीब 2 बजे को वह महेश्वर के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब 3 बजे टिमरनी में जीजा के घर कुछ घंटे रुके। शाम करीब 7.30 बजे वह हरदा पहुंच तब परिजनों से उसने आखिरी बार बात की थी। इसके बाद से अमित और सुरभि ने किसी का मोबाइल रिसीव नहीं किया था।